राजस्थान के अंदर कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक का सिलेबस बदल जाएगा कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की सिलेबस में लगभग 20% बदलाव किया जाएगा नए सत्र में संशोधित सिलेबस के अनुरूप पढ़ाई और किताबें मुश्किल है हालांकि कमेटी अपने स्तर पर कामकाज पूरा करने को लेकर प्रयासरत है।
राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम समिति का गठन किया गया है छठी से 12वीं तक 20% तक सिलेबस में बदलाव को लेकर सरकार ने राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम समिति गठित की है इसके अध्यक्ष वर्धमान महावीर को विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडानी है इसके अलावा इस कमेटी में शिक्षा विभाग समेत अन्य महकमों के प्रतिनिधि शामिल है।
छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में लगभग 15 से लेकर 20% तक नए बिंदु जोड़े जाने हैं समय अनुकूल विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्यमिता समेत अन्य चीज पढ़ाई जाएगी जिसमें आईटी प्रमुख शामिल है एनसीईआरटी की पुस्तकों में भी अच्छी सामग्री है हालांकि केवल इसमें कुछ नवाचार दिए जाने हैं प्रोफेसर सोडाणी ने बताया कि कमेटी पुस्तक लेखन के लिए 100 लेखको की सूची बना चुकी है।
पाठ्यक्रम के अंदर लोक कल्याण संस्कृत डिजिटल साइबर कंप्यूटर ज्ञान समेत अन्य बिंदु शामिल किए जाने हैं चयनित लेखकों को एसएआरटी उदयपुर बुलाकर पुष्ट के तैयार कराई जानी है हालांकि यह काम थोड़ा धीमा चल रहा है जुलाई तक नए पाठ्यक्रम की किताबें प्रिंट होकर विद्यार्थियों तक पहुंचने थोड़ी मुश्किल लग रही है, योजना के अनुसार पहले से पांचवी कक्षा तक पाठ्यक्रम में 7% बदलाव किया जा सकता है इसको लेकर भी कामकाज जारी है छठवीं से 12वीं तक 20% बदलाव के अंदर नवीन टॉपिक जोड़े जाने हैं ताकि विद्यार्थी सम्मानुकूल नवाचार से रूबरू हो सके।
राजस्थान के अंदर एक करोड़ 96 लाख विद्यार्थी पंजीकृत है जिस पर से 99.94 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूल में है और 90 लाख विद्यार्थी निजी स्कूलों में है 20 लाख विद्यार्थी माशिबो में पंजीकृत है।