NEET UG Cut Off 2025: नीट यूजी के लिए संभावित कट ऑफ जारी यहां देखें सामान्य ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग की कट ऑफ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीट यूजी के लिए परीक्षा 4 में को संपन्न हो चुकी है परीक्षा समाप्त होने के बाद में सभी अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि नीट यूजी के लिए इस बार कट ऑफ कितनी रहेगी यहां अलग अलग कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ क्या रहेगी यह भी जानना चाहते हैं नीट यूजी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई संभावित कट ऑफ जारी कर दी गई है जिसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग कट ऑफ बताई गई है।

नीट यूजी के लिए परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही सभी विद्यार्थियों की एक बात दिमाग में है कि इस बार कट ऑफ क्या रहेगी जिससे उनको पता चल सके कि उनका नंबर इस बार आएगा या नहीं आएगा यहां पर विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई एक क्यूट हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं ध्यान रहे यह कट ऑफ ऑफिशियल कट ऑफ नहीं है ऑफिशल कट ऑफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी की जाएगी यह एक संभावित कट ऑफ है।

नीट यूजी के लिए परीक्षा का आयोजन 4 मई को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक किया गया था यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट के अंदर आयोजित करवाई गई थी जो कि देश भर के लगभग 5400 से अधिक परीक्षा केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई गई इसके अंदर सरकार की तरफ से इस बार कड़ी सुरक्षा थी यहां पर नीट की परीक्षा के अंदर 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है यह परीक्षा 548 शहरों और चौकीदार अंतरराष्ट्रीय केदो पर भी आयोजित करवाई गई।

नीट के अंदर कट ऑफ की बात करें तो यहां पर प्रत्येक कैटेगरी के लिए अलग-अलग कट ऑफ है यहां पर पिछले साल 2020 2021 2022 और 2023 के साथ-साथ 2024 की कट ऑफ भी हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आपको पता चल सके कि पिछले सालों में कट ऑफ क्या रही है और इस साल कट ऑफ क्या रहेगी।

वर्ष 2020 में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए कट ऑफ अंक 720 से 147 के बीच रहे, जबकि SC/ST/OBC वर्ग के लिए यह सीमा 146 से 113 के बीच रही। वर्ष 2021 में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 720 से 138 और आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लिए 137 से 108 अंक के बीच था। 2022 में यह कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 715 से 117 तथा SC/ST/OBC के लिए 116 से 93 अंक के बीच रहा। वर्ष 2023 में सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 720 से 137 अंक और SC/ST/OBC के लिए 136 से 107 अंक के बीच निर्धारित किया गया। हाल ही में वर्ष 2024 में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 720 से 164 के बीच और SC/ST/OBC वर्गों के लिए 163 से 129 अंक के बीच रहे।

2025 की संभावित कट ऑफ

सामान्य एवं ओबीसी – लगभग 555 अंक (+/- 10 अंक)
ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) – लगभग 550 अंक (+/- 10 अंक)
एससी (अनुसूचित जाति) – लगभग 450 अंक (+/- 10 अंक)
एसटी (अनुसूचित जनजाति) – लगभग 430 अंक (+/- 10 अंक)

Leave a Comment